धरती का तापमान अचानक से इतना गिर गया कि पूरी पृथ्वी बर्फ का गोला बन गई थी
72 करोड़ साल पहले हमारी पृथ्वी जमी हुई बर्फ़ का गोला थी। आखिर पृथ्वी के साथ ऐसा क्यों हुआ था. ऐसी कौन सी वजह थी, जिसने जीवन से भरे इस नीले गोले को बर्फ का बंजर रेगिस्तान बना दिया था.
पृथ्वी बर्फ का गोला कैसे बन गयी थी
वैज्ञानिकों ने जब इसे लेकर रिसर्च किया तो पाया कि धरती पर हिमयुग के आने की सबसे बड़ी वजह ज्वालामुखियों से ऐतिहासिक रूप से कम कार्बन डाइ ऑक्साइड के उत्सर्जन से जुड़ी थी.
पृथ्वी बर्फ का गोला कैसे बनी,सिडनी यूनिवर्सिटी की टीम ने रहस्य ढूंढ निकाला
पिछले हफ्ते यह खुलासा किया कि उन्होंने यह रहस्य ढूंढ निकाला है। इस टीम का मानना है कि 72 करोड़ साल पहले दरअसल, ज्वालामुखियों से निकलने वाली गैसों में काफी कमी आ गई|
जिससे पूरे ग्रह पर कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन भी बेहद कम हो गया था | दरअसल कम कार्बन डाई ऑक्साइड पृध्वी के वायुमंडल में गर्मी को रोककर रखना मुश्किल बना देती है।
पहले पृथ्वी बर्फ का गोला थी,अब पृथ्वी गर्म होने वाली है?
जिस तरह से ये पता चला है कि पृथ्वी बर्फ का गोला कैसे बन गयी थी , उसी तरह एक रिसर्च से पृथ्वी के भविष्य का भी अनुमान लगाया गया है इस अनुमान के मुताबिक, आने वाले 25 करोड़ साल बाद पृथ्वी का तापमान इतना ज्यादा बढ़ जाएगा कि यहां जीवों का रह पाना मुश्किल हो जाएगा| इंसान इतनी गर्मी को नहीं झेल पाएंगे |