Moto g24 Power smart phone,मोटो G24 पावर स्मार्टफोन 30 जनवरी को होगा लॉन्च
मटरोला बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Moto g24 Power स्मार्टफोन मंगलवार 30 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 50 एमपी +2 एमपी का क्वाड पिक्सल कैमरा। मीडियाटेक हेलियो जी 85 प्रोसेसर और 6000 एमएच। की बॉवर फुल बैटरी मिलें
मटरोंला के इस अपकमिंग फ़ोन में रेम के लिए दो ऑप्शन 4gb और 8 gb मिलेगा। जबकि स्टोरेज की बात करें तो इसमें भी 128gb और 256gb के ऑप्शन मिलेंगे। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू में आएगा।
Moto G24 power specification -
Camra: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए मोटो G24 पावर Moto G24 Power के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP+2MP का क्वाड पिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है। स्मार्टफोन के कैमरे मैक्रो-विजन और नाइट विजन के साथ आएंगे।
Charging or Battary : पावर के लिए स्मार्टफोन में टाइप-C पोर्ट से पावर्ड 30W टर्बो चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।
Display :Moto G24 Power में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.66 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 537 निट्स है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल मिल जाता है।
Processor: परफॉर्मेंस के लिए Moto G24 Power में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी इस स्मार्टफोन में 1 OS अपग्रेड और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट दे रही है।
Ram + storage: स्मार्टफोन में दो रैम और दो स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। इसमें 4GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB का तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर यूजर्स रैम को 2GB और 4GB तक और स्टोरेज को 1TB माइक्रो-SD कार्ड से एक्सपेंड कर सकते हैं।
Extra Feacher: स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर डेडिकेटेड मैक्रोविजन कैमरा, ऑटो नाइट विजन, ट्विट्स करके के कैमरा ओपन किया जा सकता है, चॉप-चॉप से फ्लैशलाइट को ओपन किया जा सकता है, IP52 वाटर रिपिलिएंट डिजाइन मिलेगा।
Price or overbility
प्राइस और अवेलेबिलिटी, बायर्स इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर 30 जनवरी से बुक कर पाएंगे। स्मार्टफोन के शुरूआती कीमत की बात करें तो यह 10,000 रुपए के करीब हो सकती है
News Club Daily को और पढ़े