Pariksha Pe Charcha 2024: PM मोदी छात्रों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे
Pariksha Pe Charcha, हर राज्य, केंद्र शासित प्रदेश से शामिल होंगे बच्चे
Pariksha Pe Charcha 2024 के स्पेशल गेस्ट कला उत्सव के विजेता होंगे
इस साल 9 जनवरी को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली के बाल भवन में नौवें कला उत्सव का उद्घाटन किया था इस दौरान देशभर के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के class नौ वीं से 12 वीं तक के बच्चों ने कुल 10 अलग अलग आर्ट फॉर्म से जुड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया |
700 छात्रों ने कला उत्सव में हिस्सा लिया
चार दिनों तक हुए कला उत्सव में केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति के 700 स्टूडेंट्स ने वोकल एस्ट्रोमेंटल म्यूजिक, फोक डांस, क्लासिकल डांस, विज़ुअल आर्ट्स और ड्रामा कैटेगरी में अपनी कला का प्रदर्शन किया हर साल (एन सी ई आर टी) 30 कला उत्सव कार्यक्रम कराता है
6 सालों में इस बार सबसे ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन लिया
सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर लाइव देख सकेंगे आप?
शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनल, फेसबुक और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और स्वयं प्रभा चैनलों पर भी इस प्रोग्राम का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं। वहीं ऑल इंडिया रेडियो, मीडियम वेब और ए जे आई इंडिया रेडियो एफएम चैनल पर भी ये प्रोग्राम सुन सकते हैं।
Pariksha Pe Charcha 2024 का ये ईवेंट दूरदर्शन के चैनलों DD National, DD News, DD India पर देख सकते है | इसके अलावा PMO की official website, शिक्षा मंत्रालय, दूरदर्शन My Gov.in वेबसाईट पर भी ये प्रोग्राम लाइव देख सकेंगे|
Higher education institutes. मैं भी टेलीकास्ट किया जाएगा Show
परीक्षा के चर्चा कार्यक्रम बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे स्कूली बच्चों के लिए है। हालांकि, इस बार यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) ने भी 29 जनवरी को हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में इस प्रोग्राम का लाइव टेलीकास्ट किए जाने के निर्देश दिए हैं।