Pariksha Pe Charcha 2024: PM मोदी छात्रों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी हर साल बोर्ड एग्जाम से पहले 10 वीं 12 वीं के स्टूडेंट्स के साथ Pariksha Pe Charcha करते हैं इस साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 29 जनवरी को दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में होना है इस दौरान पीएम मोदी स्टूडेंट्स के मन से परीक्षा के डर और तनाव को कम करने के लिए टिप्स शेयर करेंगे ये Pariksha pe charcha इवेंट का सातवाँ एडीशन है
Pariksha Pe Charcha or pm modi

Pariksha Pe Charcha, हर राज्य, केंद्र शासित प्रदेश से शामिल होंगे बच्चे

ये पहली बार है जब एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के बच्चे भी इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे| वही इवेंट में स्पेशल गेस्ट के तौर पर कला उत्सव के विजेताओं को बुलाया गया है | इस इवेंट में पीएम मोदी के साथ करीब 3000 स्टूडेंट्स शामिल होंगे देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित परदेशों से दो स्टूडेंट्स और एक टीचर इस कॉन्वेंट का हिस्सा बनेंगे | इसके अलावा देश के 100 एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूल (ईएमआरएस)के बच्चे भी इवेंट में शामिल होंगे

Pariksha Pe Charcha 2024 के स्पेशल गेस्ट कला उत्सव के विजेता होंगे

इस साल 9 जनवरी को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली के बाल भवन में नौवें कला उत्सव का उद्घाटन किया था इस दौरान देशभर के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के class नौ वीं से 12 वीं तक के बच्चों ने कुल 10 अलग अलग आर्ट फॉर्म से जुड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया |

700 छात्रों ने कला उत्सव में हिस्सा लिया

चार दिनों तक हुए कला उत्सव में केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति के 700 स्टूडेंट्स ने वोकल एस्ट्रोमेंटल म्यूजिक, फोक डांस, क्लासिकल डांस, विज़ुअल आर्ट्स और ड्रामा कैटेगरी में अपनी कला का प्रदर्शन किया हर साल (एन सी ई आर टी) 30 कला उत्सव कार्यक्रम कराता है

6 सालों में इस बार सबसे ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन लिया

बच्चों के अलावा 14.93 लाख टीचर्स और 5.69 लाख Parents ने भी PPC- 2024 के लिए रजिस्टर किया था | इवेंट मे शामिल होने के लिए अलग-अलग प्रतियोगताओ के द्वारा छात्रों का चयन किया गया है| इस साल ईवेंट मे शामिल होने के लिए My Gov पोर्टल पर रिकार्ड 2.26 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुवे थे|

सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर लाइव देख सकेंगे आप?

शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनल, फेसबुक और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और स्वयं प्रभा चैनलों पर भी इस प्रोग्राम का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं। वहीं ऑल इंडिया रेडियो, मीडियम वेब और ए जे आई इंडिया रेडियो एफएम चैनल पर भी ये प्रोग्राम सुन सकते हैं।

Pariksha Pe Charcha 2024 का ये ईवेंट दूरदर्शन के चैनलों DD National, DD News, DD India पर देख सकते है | इसके अलावा PMO की official website, शिक्षा मंत्रालय, दूरदर्शन My Gov.in वेबसाईट पर भी ये प्रोग्राम लाइव देख सकेंगे|

 

 

Higher education institutes. मैं भी टेलीकास्ट किया जाएगा Show

परीक्षा के चर्चा कार्यक्रम बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे स्कूली बच्चों के लिए है। हालांकि, इस बार यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) ने भी 29 जनवरी को हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में इस प्रोग्राम का लाइव टेलीकास्ट किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version